Last Updated: Wednesday, January 18, 2012, 15:39
नई दिल्ली : चुनाव आयोग ने बसपा की उस पुनर्विचार याचिका को खारिज कर दिया है जिसमें पार्टी ने उत्तरप्रदेश में इसके चुनाव चिह्न ‘हाथी’ और मुख्यमंत्री मायावती की प्रतिमा को ढंकने का आदेश दिया था।
बसपा नेता सतीश चंद्र मिश्रा की शिकायत का जवाब देते हुए चुनाव आयोग ने उनके इस तर्क को खारिज कर दिया कि प्रतिमाओं को पार्टी कोष से तैयार कराया गया था और हाथियों की भंगिमा पार्टी के चुनाव चिह्न से अलग है।
चुनाव आयोग के प्रधान सचिव आर. के. श्रीवास्तव ने मिश्रा को लिखे पत्र में कहा, आयोग अपने आदेश पर पुनर्विचार का कोई औचित्य नहीं समझता। बसपा नेता ने 11 जनवरी को चुनाव आयोग पर एकतरफा निर्देश देने का आरोप लगाया था कि मायावती और हाथी की प्रतिमा को ढंक दिया जाए। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 19, 2012, 09:45