मेट्रो डिब्बों का आयात करने के मूड में बंसल

मेट्रो डिब्बों का आयात करने के मूड में बंसल

मेट्रो डिब्बों का आयात करने के मूड में बंसलनई दिल्ली : ट्रेनों में यात्री डिब्बों की कमी को देखते हुए रेलवे विदेश से कुछ यात्री डिब्बों का आयात करने पर विचार कर रही है।

रेल मंत्री पवन कुमार बंसल ने आज राज्यसभा को बताया कि भारतीय रेलवे अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धी बोली के माध्यम से 3 फेज प्रोपल्शन प्रणाली वाले 112 वातानुकूलित मेट्रो सवारी डिब्बे खरीदने पर विचार कर रही है। उन्होंने बताया कि इन सवारी डिब्बों की कोलकाता मेट्रो नेटवर्क के लिए जरूरत है।

उन्होंने डॉ. केपी रामलिंगम के प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि रेलवे की चालू वर्ष 2012-13 के दौरान 4000 सवारी डिब्बों का निर्माण करने और उन्हें प्राप्त करने की योजना है। अगर ऐसा होता है तो यह भारतीय रेलवे की अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि होगी। बंसल ने बताया कि फरवरी 2013 तक 3629 सवारी डिब्बे तैयार किए जा चुके थे। शेष 371 डिब्बों का निर्माण मार्च 2013 में कर लिए जाने की संभावना है। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 22, 2013, 17:15

comments powered by Disqus