मेडिकल कालेजों में MBBS की 3595 सीटें बढ़ी

मेडिकल कालेजों में MBBS की 3595 सीटें बढ़ी

नई दिल्ली: सरकार ने आज बताया कि वर्ष 2012-13 के दौरान विभिन्न मेडिकल कालेजों में एमबीबीएस की कुल 3595 सीटें बढ़ाई गई हैं।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री गुलाम नबी आजाद ने आज राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद (एमसीआई) को नए मेडिकल कालेजों की स्थापना के लिए बिहार से पांच और झारखंड से दो आवेदन मिले हैं। इनमें से एक ही आवेदन को एमसीआई ने वर्ष 2012-13 के लिए मंजूरी दी है।

उन्होंने धीरज प्रसाद साहू के प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि वर्तमान में बिहार में मान्यताप्राप्त आठ मेडिकल कालेज और झारखंड में मान्यताप्राप्त तीन मेडिकल कालेज हैं।

डॉ रामप्रकाश के प्रश्न के लिखित उत्तर में आजाद ने बताया कि केरल, मध्यप्रदेश, बिहार, राजस्थान, महाराष्ट्र, हरियाणा, छत्तीसगढ़ और झारखंड ने अपने यहां गुटखे की बिक्री पर प्रतिबंध के लिए आदेश या अधिसूचना जारी कर दी है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 14, 2012, 13:35

comments powered by Disqus