मेरा इस्तीफा फर्जी नहीं: प्रणब

मेरा इस्तीफा फर्जी नहीं: प्रणब

मेरा इस्तीफा फर्जी नहीं: प्रणब नई दिल्ली: यूपीए की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी ने भाजपा के उस आरोप से खारिज कर दिया है कि भारतीय सांख्यिकी संस्थान से दिया गया उनका त्यागपत्र फर्जी है।

केरल के विधायकों और सांसदों का समर्थन मांगने के लिए यहां पहुंचे मुखर्जी ने संवाददाताओं से कहा कि इन सभी मुद्दों के बारे में मेरे अधिकृत प्रतिनिधियों ने पीठासीन अधिकारी को अवगत कराया था। पीठासीन अधिकारी ने इसका जवाब दिया है।

भाजपा के आरोप के बारे में पूछे जाने पर प्रणव ने पटलवार करते हुए कहा कि मेरा फर्जी हस्ताक्षर किसने किया, मुझे नहीं पता कि उन लोगों ने क्या कहा है। मेरे खुद का फर्जी हस्ताक्षर कौन कर सकता है, हमने पीठासीन अधिकारी के कार्यालय में इस मुद्दे पर बहस की थी और पीठासीन अधिकारी ने इसका जवाब दिया।

उन्होंने कहा कि कोई दूसरा इस तरह की शिकायत कैसे कर सकता है कि आपने अपना फर्जी हस्ताक्षर किया है। प्रणव संप्रग की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं, जबकि पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पीए संगमा भाजपा के समर्थन से उनके खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 4, 2012, 20:05

comments powered by Disqus