Last Updated: Saturday, March 31, 2012, 15:01
नई दिल्ली : केन्द्रीय गृह मंत्रालय पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या के मामले में सजा-ए-मौत पाए बलवंत सिंह राजोआना की दया याचिका पर गुणदोष (मेरिट) के आधार पर विचार करेगा और याचिका को अंतिम फैसले के लिए राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा।
गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी की ओर से दायर राजोआना की दया याचिका दो दिन पहले गृह मंत्रालय के पास आई है और उसे दया याचिका देने वालों की सूची में जोड़ दिया गया है।
चिदंबरम ने कहा, ‘हम इस (याचिका) पर गुण दोष के आधार पर विचार करेंगे और फिर भारत के राष्ट्रपति के पास भेजेंगे।’ चिदंबरम ने कहा, ‘राजोआना के बारे में राजनीतिक दलों के रूख को लेकर मुझे कोई टिप्पणी नहीं करनी है। इस संबंध में दिशानिर्देश एकदम स्पष्ट हैं। जब तक दया याचिका पर फैसला नहीं हो जाता, सजा नहीं दी जाती है।’
(एजेंसी)
First Published: Saturday, March 31, 2012, 21:31