‘मेरी छवि खराब करने का रवैया बंद हो’ - Zee News हिंदी

‘मेरी छवि खराब करने का रवैया बंद हो’

नई दिल्‍ली : आर्मी चीफ जनरल वीके सिंह ने गुरुवार को कहा कि मेरी छवि को कलंकित करने के बेतुके रवैये को बंद होना चाहिए। सेना प्रमुख कहा कि प्रधानमंत्री को लिखे गये उनके पत्र के लीक होने के स्रोत का पता लगाया जाना चाहिये और उससे कड़ाई के साथ निपटना चाहिए।

 

सेना प्रमुख ने आज कहा कि प्रधानमंत्री को सेना की तैयारियों की खराब स्थिति के बारे लिखी चिट्ठी लीक होना ‘देशद्रोह’ का मामला है और इस काम को अंजाम देने वाले से सख्ती से निपटा जाना चाहिए। सेना प्रमुख को पद से हटाये जाने की मांग के बीच उन्होंने यह बात कही है।

 

सिंह का यह बयान ऐसे समय आया है, जब रक्षा मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि खुफिया ब्यूरो से मीडिया में पत्र जारी होने की जांच करने को कहा गया है। प्रधानमंत्री को लिखी आधिकारिक चिट्ठी लीक होने से सिंह और सरकार के बीच तनाव बढ़ गया है। जनरल सिंह ने कहा कि उनकी छवि खराब करने के लिए बेतुका रुख अपनाया गया है। सेना मुख्यालय द्वारा जारी संक्षिप्त बयान में सेना प्रमुख ने कहा कि उनका प्रधानमंत्री तथा रक्षा मंत्री के साथ आधिकारिक पत्राचार ‘विशिष्ट’ प्रकार का है। सिंह फिलहाल जम्मू कश्मीर में हैं।

 

31 मई को सेवानिवृत्त हो रहे जनरल सिंह ने कहा कि चिट्ठी लीक होने को देशद्रोह का कृत्य समझा जाना चाहिए। उनकी छवि खराब करने का बेतुका रूख बंद होना चाहिए। पत्र लीक करने वाले को तलाशा जाना चाहिए और उससे सख्ती से निपटा जाना चाहिए। सिंह का पत्र मीडिया में लीक होने के बाद समाजवादी पार्टी, जनता दल (यू) तथा राजद ने उन्हें बर्खास्‍त किए जाने की मांग की है। सरकार के साथ विपक्ष भी इस बात पर सहमत है कि उनकी सुरक्षा संबंधी चिंताएं सार्वजनिक नहीं होनी चाहिए थी।

(एजेंसी)

First Published: Thursday, March 29, 2012, 22:23

comments powered by Disqus