Last Updated: Tuesday, December 18, 2012, 13:11

नई दिल्ली : लोकसभा में अध्यक्ष मीरा कुमार ने सदस्यों को कड़ी फटकार लगाने के साथ ही भविष्य के लिए भी चेतावनी दी कि किसी सदस्य के खिलाफ की गयी उनकी टिप्पणी को राजनीति का मुद्दा नहीं बनाया जाए।
सदन में प्रश्नकाल चल रहा था कि अग्रिम पंक्ति में बैठे राजद नेता लालू प्रसाद पीछे मुड़कर तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंदोपाध्याय से बातें करने लगे। स्पीकर ने इस दौरान कई बार लालू प्रसाद को सीधे बैठने को कहा लेकिन उन्होंने उनकी बात नहीं सुनी।
बाद में किसी सदस्य ने लालू प्रसाद का ध्यान स्पीकर की ओर आकषिर्त किया। इस पर लालू प्रसाद आक्रोशित हो गए और अपने स्थान पर खड़े होकर कुछ बोलते देखे गए।
मीरा कुमार ने कहा कि उन्होंने तो कुछ कहा ही नहीं है। केवल इतना कहा है कि सदन को सही तरीके से चलने दें। इस पर लालू प्रसाद शांत होकर सीट पर बैठ गए।
लेकिन उधर भाजपा और विपक्षी राजग के अन्य घटक दलों के सदस्य लालू को सदन से बाहर निकाले जाने की मांग करने लगे।
इस पर मीरा कुमार ने कहा कि इसे राजनीतिक मुद्दा न बनाएं। किसी सदस्य को अपमानित नहीं करें। मेरे लिए सभी सदस्य सम्मानित हैं। चाहे लालू जी हों या कोई और। उन्होंने आगे कहा कि मैं नहीं चाहूंगी कि यदि मैंने सदन में अनुशासन बनाए रखने के लिए किसी सदस्य के लिए कोई टिप्पणी की है तो उसे राजनीतिक मुद्दा बनाया जाए। यह मेरे लिए दुखद है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 18, 2012, 13:11