Last Updated: Sunday, March 25, 2012, 15:13
पटना : सिने अभिनेता और पटना साहिब संसदीय क्षेत्र से भाजपा के प्रतिनिधि शत्रुघ्न सिन्हा ने स्वयं को अन्ना हजारे का भारी प्रशंसक एवं समर्थक बताते हुए रविवार को कहा कि वे अन्ना और उनके टीम की बहुत ही कद्र करते हैं।
युवाओं के बीच खेल को बढावा देने के लिए नेहरू युवा केंद्र द्वारा पटना में आज आयोजित एक समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर भाग लेने पहुंचे शत्रुघ्न ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वे अन्ना और उनकी टीम की बहुत ही कद्र करते हैं।
भाजपा सांसद ने अन्ना हजारे को एक बेहतर समाजसेवी और संत बताते कहा कि लोकपाल बिल को लेकर पिछली बार उनके द्वारा किए गए आंदोलन के समय उन्होंने उनके समर्थन में खुलकर बोला था तथा यह भी कहा था कि एक अच्छे मजबूत लोकपाल के लिए उनके इस्तीफे से अगर बल मिलता है तो वे ऐसा करने को तैयार हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता यशवंत सिंहा ने भी उस समय ऐसा ही कहा था। अन्ना हजारे के जंतर-मंतर में आयोजित एक दिवसीय अनशन के समर्थन में इंडिया एगेंस्ट करप्शन की बिहार इकाई ने पटना के कारगिल चौक के समीप आयोजित एक धरना का आयोजन किया।
एक अन्य कार्यक्रम के दौरान पटना के कंकडबाग में शत्रुघ्न ने मल्टीस्पेशियलीटी वाले श्री साईं हॉस्पीटल नामक एक अस्पताल का उद्घाटन करते हुए कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि यह अस्पताल आम आदमी की आवश्यकता के अनुरूप खरा उतरेगा। इस अवसर पर विधायक पूनम देवी, पन्ना लाल पटेल सहित कई अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 25, 2012, 20:43