मैं अपनी सीमाओं में रहता हूं : चिदंबरम

मैं अपनी सीमाओं में रहता हूं : चिदंबरम

मैं अपनी सीमाओं में रहता हूं : चिदंबरम नई दिल्ली : केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि मुझे अपनी सीमाएं पता है और मैं अपनी सीमाओं के अनुरूप ही रहता और आचरण करता हूं। चिदंबरम ने यह प्रतिक्रिया उस समय व्यक्त की जब उनसे द्रमुक प्रमुख एम करुणानिधि की उस टिप्पणी के बारे में पूछा गया था जिसमें उन्होंने कहा था कि वह प्रधानमंत्री पद के योग्य उम्मीदवार हैं।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि मुझे नहीं पता कि मुझे आपके प्रश्न को बहुत गंभीरता से लेना चाहिए या नहीं लेकिन मैं आपको बहुत गंभीर उत्तर देता हूं। मुझे मेरी सीमाएं पता है और मैं अपनी सीमाओं के अनुरूप ही रहता और आचरण करता हूं। कल करुणानिधि ने अभिनेता कमल हासन के उस सुझाव का समर्थन किया था कि वित्त मंत्री प्रधानमंत्री पद के योग्य उम्मीदवार हैं।

चिदंबरम ने कहा कि यदि संवाददाता हल्की टिप्पणी की उम्मीद कर रहे हैं तो मैं आपको यह बताता हूं कि मुझे पता है कि आपमें से कुछ यह समझते हैं कि मैं नासमझ हूं लेकिन मैं उतना नासमझ नहीं जितना आप सोचते हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, December 31, 2012, 19:19

comments powered by Disqus