मैं प्रधानमंत्री की रेस में नहीं हूं: शरद यादव

मैं प्रधानमंत्री की रेस में नहीं हूं: शरद यादव

मैं प्रधानमंत्री की रेस में नहीं हूं: शरद यादवधनबाद : राजग संयोजक और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने कहा है कि अगर 2014 आम चुनाव में राजग को बहुमत मिलती है तो वह प्रधानमंत्री की दौड़ में नहीं होंगे। मैथन में झारखंड जदयू राज्य इकाई की दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के लिए नयी दिल्ली से यहां आए यादव ने कहा, प्रधानमंत्री उम्मीदवार पर चुनाव के समय राजग फैसला करेगा।

अभी किसी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगी। चूंकि सभी को बोलने की आजादी है इसलिए राजग प्रधानमंत्री उम्मीदवार के बारे में उन्हें बोलने दिजिए। यादव का यह बयान पार्टी नेता नीतीश कुमार के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव से पहले राजग प्रधानमंत्री उम्मीदवार का नाम घोषणा करने पर जोर दिया है और उन्होंने इस शीर्ष पद के लिए अपनी अनिच्छा जाहिर की है। उन्होंने धर्मनिरपेक्ष उम्मीदवार पर भी जोर दिया है।

गुरूवार को विदेशी मीडिया के साथ चर्चा में भागवत द्वारा गुजरात की तुलना में बिहार को बेहतर शासित राज्य बताए जाने पर उन्होंने कहा, मोहन भागवत एक अनुभवी व्यक्ति हैं और बिहार के बारे में जो कुछ भी उन्होंने कहा वह सच्चाई है। उनके बयान से पुष्टि होती है कि नीतीश कुमार देश के सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री हैं,मोदी की तुलना में। (एजेंसी)

First Published: Saturday, August 11, 2012, 18:00

comments powered by Disqus