Last Updated: Tuesday, October 1, 2013, 22:29

नई दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत द्वारा भ्रष्टाचार के एक मामले में आज चार साल जेल की सजा सुनाए जाने के बाद राज्यसभा सदस्य और कांग्रेस नेता रशीद मसूद ने कहा, ‘मैं बेकसूर हूं । 100 फीसदी बेकसूर ।’ शाम जब 67 साल के मसूद को तीस हजारी अदालत परिसर के लॉक-अप ले जाया जा रहा था तो उन्होंने मीडियाकर्मियों से यह बात कही । हमेशा की तरह कुर्ता-पायजामा और नेहरू टोपी में नजर आ रहे मसूद सजा पर बहस के दौरान शांत दिख रहे थे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 1, 2013, 22:29