मैने कुछ ग़लत नहीं किया:शीला - Zee News हिंदी

मैने कुछ ग़लत नहीं किया:शीला

दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित
दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने बुधवार को कहा कि उनकी सरकार ने कुछ भी गलत नहीं किया जबकि विपक्ष ने दीक्षित से इस्तीफे की मांग की.


शीला ने राष्ट्रमंडल खेल आयोजन से जुड़े ठेकों में अनियमितता उजागर करने वाली नियंत्रण एवं महालेखा परीक्षक की रिपोर्ट लीक होने के बाद यह बात कही.

सीएजी की रिपोर्ट में ठेकों में हुई अनियमितता के लिए मुख्यमंत्री की भूमिका पर अंगुली उठाई गई है.

दीक्षित ने अपने दिये बयान में कहा कि हमने कुछ भी गलत नहीं किया है. सबकुछ राष्ट्रीय हित को ध्यान में रखकर किया गया. हमें कुछ निश्चित जिम्मेदारियां सौंपी गई थीं और हमने उन्हें पूरा किया.

इसके पहले दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सरकार का बचाव किया. दिल्ली के मुख्य सचिव पी.के. त्रिपाठी ने कहा कि मीडिया में सीएजी रिपोर्ट का जो हवाला दिया जा रहा है उसमें तथ्य सही नहीं हैं

उन्होंने कहा कि मीडिया की रिपोर्ट में बताया गया है कि स्ट्रीट लाइट के लिए चार कम्पनियों का चयन किया गया इनमें से एक कम्पनी का चुनाव बाद में मुख्यमंत्री के निर्देशों पर किया गया. हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि किसी भी स्तर पर मुख्यमंत्री ने इस तरह के निर्देश नहीं दिए.

वहीं, बीजेपी के प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि यह बिल्कुल साफ है कि यह धोखाधड़ी केवल एक आदमी का काम नहीं है बल्कि इसे कई लोगों ने मिलकर अंजाम दिया है.

भाजपा नेता विजय गोयल ने कहा कि दिल्ली सरकार को 77,000 करोड़ रुपये आवंटित हुए जबकि आयोजन समिति को 3,000 करोड़ रुपये दिए गए. यह राशि कहां गई.

सीएजी की रिपोर्ट अभी संसद में पेश नहीं की गई है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली सरकार और नगर निकायों ने सड़कों के सौंदर्यीकरण पर 100 करोड़ रुपये और सड़कों पर प्रकाश व्यवस्था करने पर 31 करोड़ रुपये अतिरिक्त खर्च किए.

 

First Published: Thursday, August 4, 2011, 10:38

comments powered by Disqus