मॉनसून अटका, तीन-चार दिन नहीं बढ़ेगा आगे

मॉनसून अटका, तीन-चार दिन नहीं बढ़ेगा आगे


नई दिल्ली : हर बरस तय वक्त पर आने वाला मानसून का मुसाफिर अपने रास्ते में फंस गया है और ऐसी आशंका है कि अगले चार दिन तक वह आगे नहीं बढ़ पाएगा। देशभर में अब तक के मानसूनी सीजन में सामान्य से 26 फीसदी कम बारिश हुई है। हालांकि मौसम विज्ञानियों का कहना है कि चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि दो चार अच्छी बारिश से परिदृश्य बदल सकता है और कमी दूर हो सकती है।

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के महानिदेशक लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने यहां संवाददाताओं से कहा कि अब तक मानसून की बारिश 26 प्रतिशत कम हुई है। लेकिन हम चिंतिंत नहीं हैं क्योंकि ऐसे विलंब सामान्य हैं। उन्होंने कहा कि अगले तीन चार दिनों तक मानसून के उत्तर की दिशा में नहीं बढ़ने की संभावना है क्योंकि वायुमंडलीय तूफान ‘तालिम’ ने उसके प्रवाह पर असर डाला है। राठौड़ ने कहा कि यदि मानसून सात-आठ दिन देर से भी आता है तो भी कोई दिक्कत नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं चिंतिंत नहीं हूं। आईएमडी मानसून पूर्वानुमान के बारे में कल अद्यतन सूचना जारी कर सकता है और ऐसे संकेत हैं कि उसने अप्रैल में सामान्य मानसून की जो अनुमान लगाया था, उसमें कमी कर सकता है।

हालांकि कुछ अन्य मौसम विज्ञानी राठौड़ के आशावाद से इत्तेफाक नहीं रखते। एक मौसम विज्ञानी ने कहा कि चिंता की बात तो है ही, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि हाल के वषरें में मानसून जून में सामान्य से कम रहा और जुलाई में उसने गति पकड़ी।

उन्होंने कहा कि यदि उसने 15 जुलाई तक गति नहीं पकड़ी तब हमें चिंतिंत होना चाहिए और परेशानियां कम करने के लिए नीतिगत कदम उठाने चाहिएं। मानसून के आगमन के बाद से देश में 67.4 मिलीमीटर बारिश हुई है जबकि पहली एक जून से 20 जून के बीच सामान्यत: 90.6 मिलीमीटर बारिश होनी चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 21, 2012, 19:06

comments powered by Disqus