Last Updated: Monday, April 8, 2013, 00:00
ज़ी न्यूज़ ब्यूरोनई दिल्ली : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को राजधानी दिल्ली में फिक्की की महिला इकाई की बैठक को संबोधित करेंगे। मोदी रविवार को भाजपा पदाधिकारियों की बैठक में शामिल हुए और आगामी लोकसभा चुनावों की रणनीति पर चर्चा की।
नरेंद्र मोदी सोमवार को फिक्की की महिला इकाई की वार्षिक आमसभा की बैठक को संबोधित करेंगे। मोदी यहां ‘अनलेश द इंट्रेप्रेन्यूर विदिन एक्सप्लोरिंग न्यू एवेन्यूज’ विषय पर बोलेंगे। मोदी के नजदीकी सत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मोदी के संबोधन का स्थान फिक्की प्रेक्षागृह से एक पंच सितारा होटल में स्थानांतरित कर दिया गया है, ताकि अधिक लोगों को स्थान उपलब्ध कराया जा सके, क्योंकि अधिक लोग उन्हें सुनना चाहते हैं।
First Published: Sunday, April 7, 2013, 10:06