मोदी-आडवाणी 25 सितंबर को दिखेंगे एक साथ

मोदी-आडवाणी 25 सितंबर को दिखेंगे एक साथ

मोदी-आडवाणी 25 सितंबर को दिखेंगे एक साथ भोपाल : भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी तथा भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी आगामी 25 सितंबर को भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में मंच साझा करेंगे।

भाजपा प्रवक्ता हितेष वाजपेयी ने बताया कि मोदी और आडवाणी के अलावा भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता भी सम्मेलन में शिरकत करेंगे। उन्होंने कहा कि इनमें अरुण जेटली, अनंत कुमार, वेंकैया नायडू, सुषमा स्वराज तथा मध्यप्रदेश के कई पूर्व मुख्यमंत्री शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा सम्मेलन को सफल एवं ऐतिहासिक बनाने के लिये सभी प्रयास किये जा रहे हैं। इसमें प्रदेश के सभी हिस्सों से भाजपा कार्यकर्ता भाग लेंगे तथा विधानसभा चुनाव से पहले यह सबसे बड़ा सम्मेलन होगा।

वाजपेयी ने बताया कि ऐसा ही एक विशाल सम्मेलन वर्ष 2008 के विधानसभा चुनाव से पहले आयोजित किया गया था, जिसे लालकृष्ण आडवाणी ने संबोधित किया था। (एजेंसी)


First Published: Wednesday, September 18, 2013, 14:31

comments powered by Disqus