Last Updated: Tuesday, June 18, 2013, 14:19
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक इस मुलाकात में मोदी ने आडवाणी से वादा किया कि वह सभी को साथ लेकर चलेंगे।
इस बैठक के लिये मोदी, आडवाणी के आवास पर गये। यह बैठक ऐसे समय पर हुई जब कुछ दिन पहले ही मोदी मुद्दे पर दरकिनार किये जाने पर आडवाणी ने नाखुशी जताई थी और पार्टी के तीन प्रमुख पदों से इस्तीफा दे दिया था।
हालांकि बाद में आडवाणी ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के साथ टेलीफोन पर बातचीत होने के बाद और भाजपा नेताओं के अनुरोध पर अपना इस्तीफा वापस ले लिया था।
मोदी मुख्यतया योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया के साथ बैठक के लिए और राज्य की वाषिर्क योजना को अंतिम रूप देने के लिये दिल्ली आये हुये हैं।(एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 18, 2013, 10:59