Last Updated: Sunday, March 10, 2013, 22:11

पटना : मार्क्सीवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव प्रकाश करात ने रविवार को कहा कि मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का गुजरात, पूरे देश का मॉडल नहीं बन सकता।
करात ने यहां मीडियाकर्मियों से कहा,"मोदी के गुजरात मॉडल का असली चेहरा सबको पता है। मोदी के गुजरात मॉडल के तहत केवल औद्योगिक घरानों का विकास हुआ और उन्हें लाभ पहुंचाया गया। गुजरात के आम आदमी का, खासतौर से दलित और आदिवासियों का कोई विकास नहीं हुआ।"
करात पार्टी के संघर्ष संदेश जत्था के हिस्से के रूप में यहां पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि केवल गरीब समर्थक और विकास का समग्र मॉडल ही देश के लिए लाभकारी हो सकता है।
करात ने कहा कि वाम दल एकजुट हैं और वे 2014 का लोकसभा चुनाव मिलकर लड़ेंगे। उन्होंने कहा, "वाम दल कांग्रेस नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ एकजुट हैं.. हम खाद्य सुरक्षा का मुद्दा उठा रहे हैं।" (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 10, 2013, 22:11