मोदी की अपील-युवा मतदाता पंजीकरण को बढ़ावा दें दिग्गज

मोदी की अपील-युवा मतदाता पंजीकरण को बढ़ावा दें दिग्गज

मोदी की अपील-युवा मतदाता पंजीकरण को बढ़ावा दें दिग्गज अहमदाबाद : भाजपा के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी ने नेताओं एवं अन्य क्षेत्र की दिग्गज हस्तियों से युवाओं का मतदाताओं के रूप में पंजीकरण कराने के सिलसिले में प्रयास करने की शुक्रवार को अपील की।

मोदी ने ट्विटर के जरिये की गयी अपील में नेताओं, बॉलीवुड के सितारों, क्रिकेट खिलाड़ियों तथा सामाजिक एवं आध्यात्मिक क्षेत्र के लोगों से कहा कि वे 18 से 24 वर्ष की आयु वाले युवाओं का मतदाताओं के पंजीकरण के लिए काम करें। भाजपा युवाओं को अपना प्रमुख आधार मानती है।

गुजरात के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह एवं उनके प्रबल आलोचक मानव संसाधन राज्य मंत्री शशि थरूर सहित सोशल मीडिया की प्रमुख आवाजों से भी अपील की है।

मोदी ने अपने ट्विटर पर कहा, ‘अध्ययनों में यह बात आयी है कि कई ‘पात्र’ मतदाताओं को अभी तक पंजीकरण नहीं हुआ है। क्या आप उनमें से एक हैं। अब एएसएपी को पंजीकृत करने का समय आ गया है।’ उन्होंने कहा, ‘मैं सोशल मीडिया की प्रमुख आवाजों से अनुरोध करता हूं कि वे युवाओं में मतदाता पंजीकरण को प्रोत्साहन दें और हमारे लोकतंत्र को मजबूत बनायें।’

प्रधानमंत्री से की गई अपील में मोदी ने कहा, ‘डीयर ऐट द रेट आफ पीएमओ इंडिया (प्रधानमंत्री का आधिकारिक ट्विटर हैंडल) हमें 18-24 साल के लोगों के बीच मतदाता पंजीकरण को प्रोत्साहन देना चाहिए। उनमें से बड़ी संख्या में लोग पंजीकृत नहीं हैं। चुनाव आयोग का अभियान अभी चल रहा है।’

मोदी ने इसी प्रकार के संदेश के साथ दलाई लामा, श्री श्री रविशंकर जैसे आध्यात्मिक नेता, सामाजिक कार्यकता किरण बेदी, क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, भाजपा नेता सुषमा स्वराज, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चव्हाण से भी अपील की है।

गुजरात के मुख्यमंत्री ने बालीवुड सितारों अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोणे, रितिक रोशन, अक्षय कुमार एवं प्रीति जिंटा को भी इसी प्रकार के अनुरोध भेजे हैं।

खबरों के अनुसार 2014 के आम चुनाव में 18 से 23 साल के पहली बार मतदान करने वाले युवाओं की संख्या 14 करोड़ 93 लाख होगी। चुनाव आयोग के अनुसार यह संख्या अगले साल मत डालने के योग्य 72 करोड़ 50 लाख की कुल अबादी का 20 प्रतिशत से अधिक है। भाजपा इस युवा आबादी को अपने पक्ष में लाने के लिए उत्सुक है। (एजेंसी)

First Published: Friday, September 20, 2013, 19:24

comments powered by Disqus