Last Updated: Monday, August 19, 2013, 12:32
.jpg)
नई दिल्ली : भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने राज्य इकाइयों से कहा कि वे नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने के लिए प्रस्ताव पारित नहीं करें। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर फैसला सभी शीर्ष नेताओं के साथ सलाह-मशविरे करने के बाद किया जाएगा।
सिंह ने मोदी की अध्यक्षता वाली चुनाव अभियान समिति, राज्य इकाइयों के अध्यक्षों और संगठन महासचिवों की यहां हुई बैठक में यह फरमान दिया। मोदी बैठक में मौजूद थे।
भाजपा अध्यक्ष की टिप्पणी भाजपा की बिहार इकाई के मोदी को अविलंब प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने के संबंध में कल एक प्रस्ताव पारित करने के बाद आया है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि उन्होंने प्रस्ताव पारित करने के लिए विधान परिषद में विपक्ष के नेता सुशील मोदी समेत बिहार इकाई के पदाधिकारियों को फटकार लगाई।
सिंह ने कहा कि उन्हें अपनी जिम्मेदारियों का पता है और जानते हैं कि कौन सा फैसला उन्हें करना है और कब करना है। अन्य राज्य इकाइयों से विशेष तौर पर भाजपा अध्यक्ष ने इस तरह का प्रस्ताव पारित नहीं करने को कहा।
पार्टी सूत्रों ने दावा किया कि सिंह ने भाजपा सम्मेलन में कहा कि इस संबंध में फैसला सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ सलाह-मशविरा करने के बाद किया जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 19, 2013, 12:32