Last Updated: Sunday, September 15, 2013, 22:01
जयपुर : नरेंद्र मोदी को भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने के बीच केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने आज कहा कि पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी न तो गुजरात के मुख्यमंत्री की तरह आक्रामक या हमलावर हैं और न ही वह बड़ी-बड़ी बातें करने वालों में से हैं।
रमेश ने मोदी का परोक्ष रूप से जिक्र करते हुए कहा, ‘देश में कुछ ऐसे लोग हैं जो हमेशा अपनी ही बात करते रहते हैं। मैंने यह कर दिया है, मैं यह कर दूंगा, मेरे पास जादू की छड़ी है जिससे सभी समस्याएं दूर हो जाएंगी।’ मोदी का नाम लिए बगैर रमेश ने कहा, ‘नेता मुख्य विपक्षी पार्टी के हैं। मुझसे उनका नाम नहीं पूछिए।’
रमेश ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘राहुल का व्यक्तित्व अलग है, शांत। वह अपना काम काफी शांति से करते हैं। वह हर किसी की बात सुनेंगे, उनकी राय शांतिपूर्वक लेंगे, वह आक्रामक या हमलावर नहीं हैं। वह व्यवस्थित तरीके से दूसरों को जिम्मेदारी सौंपते हैं।’
केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने कहा कि बड़ी-बड़ी बातें करने वाले नेता सोचते हैं, ‘दुनिया में कोई भी दूसरा वह काम नहीं कर पाएगा, दुनिया उन्हीं से शुरू होती है और उनसे ही खत्म हो जाती है। उनके पास सभी समस्याओं का हल है।’ उन्होंने कहा कि इसके उलट ‘राहुल उत्तर प्रदेश के 40 जिलों में सात सालों से महिला स्व-सहायता समूहों के लिए काम कर रहे हैं और पांच लाख महिला श्रमिकों को उनसे संबद्ध किया है। उन्होंने कभी भी इस मामले में कोई बयान नहीं दिया क्योंकि वह कर्म और सिर्फ कर्म में भरोसा करते हैं। राहुल कभी भी ढिंढोरा नहीं पीटते।’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, September 15, 2013, 22:01