Last Updated: Sunday, January 13, 2013, 00:14

मुंबई : ‘वाइब्रेंट गुजरात’ सम्मेलन में उद्योगपतियों द्वारा गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफों के पुल बांधने पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस ने इसकी तुलना 1930 के दशक में जर्मन उद्योगपतियों द्वारा की गई एडोल्फ हिटलर की तारीफों से करने से कोशिश की।
केन्द्रीय मंत्री व कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा कि 30 की दशक में जर्मनी के उद्योगपतियों में भी हिटलर को लेकर इतना ही सम्मोहन था लेकिन अंत में पूरी दुनिया के लिए वह खतरनाक साबित हुआ।
उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि भारत के कॉरपोरेट सेक्टर को भी उससे सीख लेनी चाहिए। बुद्धिमान लोग इतिहास से सबक लेते हैं और उचित सीख लेते हैं। मनीष तिवारी से एडीएजी अध्यक्ष अनिल अंबानी द्वारा मोदी को महात्मा गांधी की बराबरी में खड़ा करने के संबंध में प्रतिक्रिया मांगी गई थी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, January 13, 2013, 00:14