Last Updated: Monday, August 19, 2013, 18:36
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : कांग्रेस ने सोमवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव के साले एवं बिहार के कांग्रेस नेता साधु यादव को पार्टी से निकाल दिया।
साधु ने हाल ही में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के काफी राजनीतिक मायने निकाले जा रहे थे। इसके बाद कांग्रेस ने साधु को पार्टी से निकाला है।
गांधीनगर में बैठक के बाद साधु ने खुलकर मोदी की प्रशंका की थी। इसके बाद माना जा रहा था कि कांग्रेस साधु पर कार्रवाई करेगी।
यादव ने कहा था, ‘राहुल गांधी की तुलना में, मुझे लगता है कि मोदी में देश का प्रधानमंत्री बनने की ज्यादा योग्यता है।’
मोदी से मुलाकात के बारे में साधु ने कहा कि वह गांधीनगर में एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने गए थे और मोदी से उन्होंने एक शिष्टाचार के चलते मुलाकात की। उन्होंने इस बैठक के पीछे किसी छिपे हुए एजेंडे से इंकार किया।
First Published: Monday, August 19, 2013, 18:36