मोदी के गुजरात में प्रचार करने नहीं जाएंगे नीतीश

मोदी के गुजरात में प्रचार करने नहीं जाएंगे नीतीश

मोदी के गुजरात में प्रचार करने नहीं जाएंगे नीतीश  पटना : गुजरात में विधानसभा चुनाव के दौरान प्रचार के संबंधों में अटकलों पर विराम लगाते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि अपनी पूर्व की व्यस्तताओं के मद्देनजर वह चुनाव प्रचार करने गुजरात नहीं जा पाएंगे।

मंत्रिमंडल की बैठक के बाद नीतीश ने संवाददाताओं से कहा, ‘पाकिस्तान की यात्रा, बिहार विधानसभा सत्र, अधिकार रैली और राजग सरकार के रिपोर्ट कार्ड जारी करने आदि पूर्व निर्धारित व्यस्त कार्यक्रमों के कारण मैं गुजरात विधानसभा चुनावों में प्रचार करने नहीं जा रहा हूं।’ उन्होंने कहा, ‘मैं 2007 विधानसभा चुनाव के दौरान जदयू के लिए प्रचार करने गुजरात गया था। इस साल व्यस्तता के कारण मैं गुजरात जाने की स्थिति में नहीं हूं। हालांकि वहां हमारी पार्टी का अच्छा आधार है।’

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों के संबंध में नीतीश ने कहा, ‘यह भाजपा का अंदरुनी मामला है। इस संबंध में जरूरत होगी तो भाजपा निर्णय लेगी। स्वयं गडकरी जी ने जांच की बात कही है और जांच होने से सच सामने आ जाएगा।’ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाड्रा पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप को कांग्रेस द्वारा रफा दफा करने के संबंध में उन्होंने कहा, ‘सब पर देश का कानून समान रूप से लागू होना चाहिए। ये राष्ट्रीय स्तर के मामले हैं।’

अपनी आगामी पाकिस्तान यात्रा (9 से 16 नवंबर) के संबंध में पूछे जाने पर नीतीश ने कहा, ‘यह एक सद्भावना यात्रा है। सिंध और अन्य प्रांत की सरकारों के निमंत्रण पर वहां जा रहा हूं। इस संबंध में पाकिस्तान के उच्चायुक्त सलमान बशीर यहां आए थे। उनके साथ काफी अच्छी बात हुई है।’ उन्होंने कहा कि पाकिस्तान जाने पर उन्हें वहां विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ विचार विमर्श करने का अवसर मिलेगा। वह तक्षशिला, मोहनजोदड़ो भी जाएंगे। राममंदिर निर्माण के संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मेरा और मेरी पार्टी का मानना है कि अयोध्या में राम मंदिर संबंधी विवाद का समाधान आपसी बातचीत या अदालत के फैसले से होना चाहिए।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, October 26, 2012, 21:54

comments powered by Disqus