Last Updated: Tuesday, September 17, 2013, 13:54

मुंबई : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के 63वें जन्मदिन पर उनकी लंबी आयु के लिए मंगलवार को सैंकड़ों मुसलमान यहां ऐतिहासिक मखदूम शाह बाबा दरगाह यानी माहिम दरगाह पर दुआ मांगेंगे। यह जानकारी पार्टी से जुड़े नेताओं ने दी।
भारतीय जनता पार्टी महाराष्ट्र अल्पसंख्यक मोर्चा (बीजेपीएमएमएम) के अध्यक्ष हैदर आजम ने कहा कि हम मोदी की लंबी आयु और सेहतमंद जिदगी और उनके भारत के अगला प्रधानमंत्री बनने के लिए प्रसिद्ध माहिम दरगाह में दुआ मांगेंगे और पुष्प अर्पित करेंगे।
बीजेपीएमएमएम दरगाह परिसर में गरीब लोगों को भोजन भी कराएगा। इसका आयोजन भाजपा की मुंबई महानगर इकाई के अध्यक्ष आशीष शेलार के नेतृत्व में किया जाएगा। विधायक गोपाल शेट्टी ने कहा कि बोरीवली इलाके में हजारों लोग और पार्टी कार्यकर्ता भी इस जश्न को मनाएंगे। पार्टी नेता दिलीप पटेल ने कहा कि गोरेगांव में मोदी के तस्वीर लगे 63 बड़े गुब्बारे हवा में छोड़े जाएंगे।
पटेल ने कहा कि पार्टी ने जन्मदिन के अवसर पर बड़ा केक लाने का भी फैसला किया है जिसे दोपहर में स्थानीय लोगों के बीच बांटा जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 17, 2013, 13:54