‘मोदी के वीजा विवाद की जांच FBI से कराए बीजेपी’| Narendra Modi

‘मोदी के वीजा विवाद की जांच FBI से कराए बीजेपी’

‘मोदी के वीजा विवाद की जांच FBI से कराए बीजेपी’ज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली : कांग्रेस महासचिव शकील अहमद ने नरेंद्र मोदी वीजा विवाद पर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए शनिवार को कहा कि इस मामले की जांच फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन (एफबीआई) से कराने के लिए भाजपा को बराक ओबामा को पत्र लिखना चाहिए।

मोदी को अमेरिकी वीजा न देने के लिए संसद के 65 सदस्यों ने अमेरिकी प्रशासन को पत्र लिखा है। मोदी को वीजा न देने की अपील करने वाला यह पत्र उजागर होने के बाद विवाद बढ़ गया है। कुछ सांसदों ने कहा है कि उन्होंने इस पत्र पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं जबकि कांग्रेस ने कहा है कि उसका इस विवाद से कोई लेना-देना नहीं है।

अहमद ने ट्विटर पर कहा, ‘सांसदों के पत्र पर भारत में हस्ताक्षर हुए और इसका इस्तेमाल अमेरिका में हुआ। सीबीआई में अनास्था जताने वाली भाजपा इस मामले की एफबीआई से निष्पक्ष जांच के लिए राष्ट्रपति ओबामा से अपील कर सकती है।’

सांसदों के हस्ताक्षर वाले इस पत्र को 2012 में अमेरिकी राष्ट्रपति और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री दोनों को भेजा गया। वहीं, भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह के अमेरिकी दौरे के समय मोदी को वीजा न देने की अपील करने वाला सांसदों का यह पत्र सामने आया है।

First Published: Saturday, July 27, 2013, 18:37

comments powered by Disqus