मोदी के समर्थन में अदाणी-प्रभु, नहीं जाएंगे ह्वार्टन| Narendra Modi

मोदी के समर्थन में अदाणी-प्रभु, नहीं जाएंगे ह्वार्टन

मोदी के समर्थन में अदाणी-प्रभु, नहीं जाएंगे ह्वार्टनज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसी

नई दिल्ली : अमेरिका के फिलाडेलफिया में आयोजित सालाना समारोह में नरेंद्र मोदी का भाषण रद्द होने के बाद मोदी के समर्थन में दो हस्तियों ने वहां जाने का अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया है। शिव सेना के नेता शिव प्रभु और अदानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदानी ने इस प्रतिष्ठित फोरम में हिस्सा लेने से इंकार कर दिया है।

प्रभु ने कहा,‘ह्वार्टन ने ही मोदी को अपने कार्यक्रम को संबोधित करने का न्योता दिया। मोदी ने खुद इसके लिए इच्छा नहीं जताई थी। अब यदि आप निमंत्रण वापस ले रहे हैं तो, मेरा मानना है कि यह केवल गुजरात के मुख्यमंत्री का अपमान नहीं बल्कि पूरे देश का अपमान है।’

हालांकि, गुजरात की कंपनी ने कहा कि अदाणी ने एक पखवाड़े पहले कार्यक्रम में भाग नहीं लेने का निर्णय किया था। कंपनी ने यह स्पष्ट करने की कोशिश की कि कार्यक्रम में उनके भाग नहीं लेने का मोदी का भाषण रद्द होने से कोई लेना-देना नहीं है।

अदाणी समूह के प्रवक्ता ने कहा,‘अदाणी ने अन्य व्यस्तताओं की वजह से करीब एक पखवाड़े पहले व्हाटरेन भारत आर्थिक मंच में शामिल होने को लेकर अपनी असमर्थता जतायी थी।’

व्हाटरेन भारत आर्थिक मंच छात्रों का भारत केंद्रित सालाना सम्मेलन है जिसकी मेजबानी व्हार्टन स्कूल आफ द यूनिवर्सिटी करता है। मोदी को 22-23 मार्च को होने वाले इस सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया था। उन्हें वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये सम्मेलन को संबोधित करना था।

विश्वविद्यालय के कुछ प्रोफेसरों तथा छात्रों के विरोध को देखते हुए स्कूल ने कल मोदी के भाषण को रद्द कर दिया।

First Published: Monday, March 4, 2013, 18:36

comments powered by Disqus