Last Updated: Tuesday, September 17, 2013, 12:19
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 64वां जन्मदिन हैं। इस मौके पर उनके समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। मोदी के जन्मदिन को खास बनाने के लिए उनके समर्थकों ने खास तैयारियां की है।
मोदी के जन्मदिन के मौके पर बीजेपी मंगलवार से अपना चुनावी अभियान शुरू करेगी। गौर हो कि भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को 13 सितंबर को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया था। बीजेपी की तरफ से पीएम पद का उम्मीदवार बनने के बाद मोदी आज अपना पहला जन्मदिन मना रहे हैं।
मंगलवार को तालकटोरा स्टेडियम में कार्यकर्ताओं की एक बड़ी रैली का आयोजन किया जा रहा है। इस रैली को राष्ट्रीय अध्यक्ष के अलावा पार्टी के दिल्ली मामलों के प्रभारी नितिन गडकरी, प्रदेश अध्यक्ष विजय गोयल, विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता प्रो. विजय कुमार मल्होत्रा सहित अन्य नेता संबोधित करेंगे।
उधर, बीजेपी की गुजरात इकाई ने इस मौके पर 7 लाख लोगों को पार्टी से जोड़ने की योजना तैयार की है। इसके लिए नौ दिन का एक कार्यक्रम बनाया गय़ा है। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ता सात लाख लोगों से मिलेंगे और उन्हें पार्टी से जोड़ने की कोशिश करेंगे। इस कार्यक्रम का फोकस अल्पसंख्यकों पर है और करीब एक लाख अल्पसंख्यकों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाने का लक्ष्य निर्धारित है।
First Published: Tuesday, September 17, 2013, 08:39