Last Updated: Tuesday, July 9, 2013, 15:26
ज़ी मीडिया ब्यूरो नई दिल्ली: सूत्रों के हवाले से यह कहा जा रहा है कि इसी महीने के अंत तक बीजेपी औपचारिक रूप से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर देगी। सूत्रों के मुताबिक महाराष्ट्र के अमरावती में अगले हफ्ते होने वाली आरएसएस की तीन दिवसीय बैठक में मोदी के नाम पर चर्चा की जाएगी, जिसके बाद बीजेपी संसदीय बोर्ड पीएम के उम्मीदवार के नाम की घोषणा करेगा।
मोदी गोवा में राष्ट्रीय कार्यकारिणी में चुनाव अभियान समिति की कमान सौंपे जाने के बाद से ही अनौपचारिक रूप से पार्टी का चुनावी चेहरा बन चुके हैं। एनडीए में भी सिर्फ जेडीयू को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में मोदी के नाम पर आपत्ति थी।
एक तरफ जहां मोदी ने हाल ही में मुंबई में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मिलकर गिले-शिकवे दूर कर लिए थे, वही तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने भी चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष बनने पर नरेंद्र मोदी को बधाई दी थी।
यह भी कहा जा रहा हैं कि मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ सकते हैं। पार्टी का एक धड़ा उन्हें जल्द से जल्द पीएम पद का उम्मीदवार बनाए जाने की मांग कर रहा है।
First Published: Tuesday, July 9, 2013, 12:37