`मोदी को कॉरपोरेट घराना बनाना चाहते हैं पीएम`

`मोदी को कॉरपोरेट घराना बनाना चाहते हैं पीएम`

आजमगढ़ : प्रख्यात लेखिका अरुंधति राय ने आज कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर पेश करने की मुहिम के पीछे उद्योगपतियों तथा कॉरपोरेट घरानों की साजिश है।

अरुंधति ने हिन्दी सिनेमा के 100 साल पूरे होने पर यहां आयोजित फिल्मोत्सव के उद्घाटन अवसर पर कहा कि गुजरात दंगों के बाद कथित तौर पर हिन्दुत्व का नया चेहरा बनकर उभरे नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर पेश करने के पीछे उद्योगपति और कारपोरेट घरानों का हाथ है।

वर्ष 1997 में बुकर पुरस्कार से नवाजी जा चुकी इस लेखिका ने कहा, वर्ष 2002 में हुए गुजरात दंगों के बाद मोदी के सुखिर्यों में आते ही अम्बानी और टाटा जैसे उद्योगपतियों ने उन्हें प्रधानमंत्री बनाए जाने की बात कही थी। अब ऐसे ही धनकुबेरों और कॉरपोरेट घरानों की शह पर मोदी को एक बार फिर प्रधानमंत्री पद की दौड़ में शामिल करने की बात की जा रही है।

उन्होंने आजमगढ़ को ‘आतंक की नर्सरी’ के रूप में प्रचारित किये जाने को दुखद करार देते हुए कहा कि मीडिया ने साहित्य और संगीत के इस शहर की यह छवि बना दी है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, July 14, 2012, 18:50

comments powered by Disqus