Last Updated: Monday, February 25, 2013, 19:17

नई दिल्ली : इस सप्ताहांत में शुरू होने वाला प्रकाशन सम्मेलन विवादों से घिर गया है जब इसमें भाग लेने वाले कई प्रकाशकों ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को मुख्य अतिथि बनाये जाने के विरोध स्वरूप इससे अलग हो रहे हैं। पेशेवर प्रकाशकों के सम्मेलन का तीसरा संस्करण ‘‘रोमांसिंग प्रिंट 2013’’ दो मार्च से शुरू होने वाला है।
इस वर्ष यह आल इंडिया फेडेरेशन आफ मास्टर प्रिंटर्स (एआईएफएमपी) और द जर्नल प्रेस आइडियाज की ओर से आयोजित किया जा रहा है। इसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दोनों क्षेत्र के लोग एवं प्रकाशक शामिल हो रहे है । आयोजकों ने कहा कि उन्हें इस सम्मेलन में 300 प्रकाशकों के हिस्सा लेने की उम्मीद है।
तुलिका बुक्स की इंदू चंद्रशेखर ने कहा, ‘‘हम इस बात से स्तब्ध है कि रोमांसिंग प्रिंट ने इस वर्ष कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में नरेन्द्र मोदी को आतंत्रित किया। हम यह नहीं समझ पा रहे हैं कि किसी राजनीतिक व्यक्ति को जो प्रकाशन उद्योग से जुड़ा नहीं है और इस क्षेत्र में कोई आधिकारिक पद पर नहीं हो, उसे मुख्य अतिथि के रूप में क्यों आमंत्रित किया गया है।’’
चंद्रशेखर ने दावा किया कि विरोध के बाद दो मीडिया पार्टनर मुम्बई स्थित प्रिंटवीक इंडिया और दिल्ली स्थित इंडियन प्रिंटर एंड पब्लिसर (आईपीपी) ने सम्मेलन से अपना हाथ खींच लिया है। उन्होंने कहा कि आयोजकों को भेजे ई मेल में प्रिंट वीक इंडिया के समूह संपादक रामू रामनाथन ने सम्मेलन के मीडिया पार्टनर के रूप में अपने को आधिकारिक रूप से अलग होने की बात कही है।
रामनाथन ने कहा, ‘‘पत्रिका और प्रकाशक घराने के रूप में 12 वषरे के अनुभव के साथ हम मर्यादा, मूल्यों, लोकतांत्रिक सिद्धांतों के साथ भारत के संविधान के साथ खडे हैं। प्रिंट वीक इंडिया के संपादक के तौर पर मैं समझता हूं कि नरेन्द्र मोदी इन मूल्यों के साथ नहीं है। इसलिए मैं समर्थन वापस ले रहा हूं।’’ इंडियन प्रिंटर एंड पब्लिसर पैकेजिंग साउथ एशिया के संपादक नरेश खन्ना ने भी सम्मेलन से अलग होने का निर्णय किया है। खन्ना ने कहा, ‘‘ मुझे इस बात पर खेद है कि हम रोमांसिंग प्रिंट 2013 के मीडिया पार्टनर नहीं रहेंगे।’’ (एजेंसी)
First Published: Monday, February 25, 2013, 19:17