Last Updated: Tuesday, July 9, 2013, 20:21

नई दिल्ली : भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने मंगलवार को सरकार पर आरोप लगाया कि वह गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को परेशान करने के इरादे से खुफिया ब्यूरो और केन्द्रीय जांच ब्यूरो के बीच टकराव पैदा कर रही है।
सिंह ने यहां पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, ‘केवल इसलिए कि मोदी लोकप्रिय नेता हैं वे उन्हें परेशान करना चाहते हैं। मोदी को परेशान करने के लिए ही सरकार ने आईबी और सीबीआई में टकराव पैदा किया है। हालांकि आतंकवाद से निजात तभी पाई जा सकती है जब इन दोनों एजेंसियों में उचित तालमेल हो।’ इस आरोप के साथ ही भाजपा अध्यक्ष ने विश्वास जताया कि न्यायपालिका और जनता की अदालत दोनों जगह से मोदी को न्याय मिलेगा।
उन्होंने कहा, कांग्रेस अपनी सरकार की नाकामियों और भ्रष्टाचार से लोगों का ध्यान हटाने के लिए साम्प्रदायिकता का मुद्दा उछाल रही है। वे आगामी लोकसभा चुनाव में सुशासन और विकास की बहस से बचने के लिए ‘साम्प्रदायिकता बनाम धर्मनिरपेक्षता’ की बहस छेड़ना चाहते हैं।
इस कार्यक्रम में उन्होंने कांग्रेस के दो पूर्व नेताओं रमेश कौशिक और नरेश कौशिक तथा हरियाणा विकास पार्टी के पूर्व नेता जितेन्द्र सिंह काका का भाजपा में शामिल होने पर स्वागत किया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 9, 2013, 20:21