मोदी को बनाया जाए प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार : यशवंत सिन्हा

मोदी को बनाया जाए प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार : यशवंत सिन्हा

मोदी को बनाया जाए प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार : यशवंत सिन्हानई दिल्ली: भाजपा के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने दावा किया कि संगठन के कार्यकर्ता और देश की जनता दोनों नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं इसलिए आगामी लोकसभा चुनाव के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री को पार्टी का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर देना चाहिए।

नए अध्यक्ष राजनाथ सिंह और गुजरात के मुख्यमंत्री के बीच अतरंग मुलाकात के दूसरे दिन सिन्हा ने यहां मोदी की पैरवी करते हुए दावा किया कि मोदी को अगर पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया जाता है तो उससे 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को बड़ा चुनावी लाभ मिलेगा।

पार्टी के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी के खिलाफ खुली बगावत कर उन्हें दूसरे कार्यकाल के लिए अध्यक्ष बनने से रोकने की पहल करने वाले सिन्हा ने अब मोदी की तरफदारी में कूदते हुए कहा कि देश मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहता है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि पार्टी कार्यकर्ता और देश की जनता दोनों मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं। ऐसे में पार्टी को चाहिए कि अब बिना देरी किए मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर देना चाहिए।

भाजपा के मुख्य सहयोगी दल जदयू की ओर से मोदी की घोर मुखालफत के बारे में पूछे जाने पर सिन्हा ने कहा, ‘‘भाजपा की तरह जदयू भी एक स्वतंत्र दल है। वह अपना निर्णय करने को आज़ाद है। लेकिन किसी एक व्यक्ति को निशाना बनाना गलत है।’’ सिन्हा की इस मांग के बारे में पूछे जाने पर भाजपा प्रवक्ता निर्मला सीतारमण ने कहा, ‘‘दोनों नेताओं (राजनाथ और मोदी) ने कल आपसी मुलाकात के बाद मीडिया से काफी कुछ कहा है और पार्टी को उसके आगे कुछ नहीं कहना है।’

सिन्हा ने कहा, ‘पार्टी कार्यकर्ताओं और आम जनता की इच्छा तथा अन्य सभी पहलुओं पर गौर करने के बाद, मैं भी महसूस करता हूं कि भाजपा को चाहिए कि वह मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दे।’ उन्होंने हालांकि यह स्पष्ट किया कि यह उनके अपने व्यक्तिगत विचार हैं।

मोदी को कथित रूप से धर्मनिरपेक्ष नहीं मानने के जदयू के रूख पर सिन्हा ने कहा, ‘किसी एक शख्स को निशाना बनाना सही नहीं है। या तो पूरी पार्टी धर्मनिरपेक्ष है अन्यथा पूरी पार्टी साम्प्रदायिक है। पार्टी के भीतर आप यह नहीं कह सकते कि फलां धर्मनिरपेक्ष है और फलां साम्प्रदायिक या हम फलां के साथ जाएंगे और फलां के साथ नहीं जाएंगे।’

गुजरात के मुख्यमंत्री को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने की स्थिति में राजग से जदयू के चले जाने की आशंका पर सिन्हा ने कहा, ‘अगर एक पार्टी जाएगी तो कई पार्टियां आ भी जाएंगी। जदयू फैसला करने के लिए पूरी तरह स्वतंत्र है।

जदयू प्रवक्ता शिवानंद तिवारी ने सिन्हा के बयान पर प्रतिक्रिया करते हुए कहा, ‘इस बारे में हमें जो कुछ कहना था, हमारे नेता नीतीश कुमार भाजपा से पहले ही कह चुके हैं। वह एकदम साफ तौर पर कह चुके हैं कि किस तरह का व्यक्ति प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार होना चाहिए।

हालांकि, हम यह भी स्पष्ट कर चुके हैं कि प्रधानमंत्री राजग के सबसे बड़े दल भाजपा से होगा। ऐसे में अब गेंद भाजपा के पाले में है।’ सिन्हा के बयान को उनकी व्यक्तिगत राय बताते हुए तिवारी ने कहा, प्रधानमंत्री पद के बारे में भाजपा की औपचारिक घोषणा के बाद जदयू अपनी प्रतिक्रिया देगी। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 28, 2013, 17:51

comments powered by Disqus