मोदी को लेकर बीजेपी-जेडीयू गठबंधन टूट की कगार पर- Narendra Modi`s elevation widens BJP-JD(U) divide

मोदी को लेकर बीजेपी-जेडीयू गठबंधन टूट की कगार पर

मोदी को लेकर बीजेपी-जेडीयू गठबंधन टूट की कगार परज़ी मीडिया ब्यूरो

पटना: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को अगले लोकसभा चुनाव में चुनाव प्रचार समिति का प्रमुख बनाए जाने के बाद बीजेपी-जेडीयू गठबंधन टूट की कगार पर पहुंच गया है।

सूत्रों के मुताबिक यह कहा जा रहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी जेडीयू विधायकों को पटना बुलाया है और 15 जून तक एनडीए गठबंधन में रहने या नहीं रहने के मसले पर फैसला हो सकता है। बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार एक-एक कर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मिल रहे हैं। सियासी जानकारों का मानना है कि नीतीश ने बीजेपी से अलग होने का मन बना लिया है, वो इसका ऐलान वह किसी भी वक्त कर सकते हैं।

मोदी को लेकर जेडीयू और बीजेपी नेताओं में एक तरह से तलवारें खिंच गई हैं। जहां जेडीयू के कई नेता एक सुर में कह रहे हैं कि नरेंद्र मोदी उन्हें कबूल नहीं हैं, दूसरी तरफ बीजेपी नेताओं का कहना है कि नीतीश साथ रहें या जाएं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव ने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी बदले हालात पर चर्चा के बाद जल्द ही फैसला लेगी। हालांकि उन्होंने कहा कि एनडीए अभी टूटा नहीं है और गठबंधन बरकरार है। उन्होंने कहा कि एक या दो दिन में एनडीए में रहने या नहीं रहने पर फैसला हो जाएगा।

सूत्रों के मुताबिक जेडीयू के जिन नेताओं के साथ नीतीश ने इस संबंध में विचार-विमर्श किया है, उसमें उनके मंत्रिमंडल सहयोगी बिजेंद्र प्रसाद यादव, विजय कुमार चौधरी, नरेंद्र सिंह, बृषिण पटेल, श्याम रजक और राज्यसभा सांसद और मुख्यमंत्री के विश्वस्त आरसीपी सिंह के नाम शामिल हैं। यह भी बताया गया कि बीजेपी के सत्ता से बाहर होने पर सरकार चलाने के लिए बहुमत के लिए निर्दलीय विधायकों से संपर्क साधा गया है।

गौर हो कि 243-सदस्यीय बिहार विधानसभा में वर्तमान में जेडीयू के 118 विधायक हैं और बहुमत सिद्ध करने के लिए 122 के आंकड़े की जरूरत पड़ेगी। सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस के चार विधायकों का समर्थन लिया जा सकता है, जबकि निर्दलीय विधायकों की कुल संख्या छह है। वहीं बिहार विधानसभा में बीजेपी के 91, आरजेडी के 22, कांग्रेस के चार तथा लोजपा और सीपीआई के एक-एक विधायक हैं।

First Published: Wednesday, June 12, 2013, 14:44

comments powered by Disqus