मोदी-नीतीश का मुरीद हुआ अमेरिका - Zee News हिंदी

मोदी-नीतीश का मुरीद हुआ अमेरिका

वॉशिंगटन : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सितारे कुछ ज्यादा ही अच्छे चल रहे हैं. तभी तो इन दोनों की तारीफों की गूंज अमेरिका तक में है. अमेरिकी कांग्रेस ने अपनी एक रिपोर्ट में गुजरात को भारत में अच्छे प्रशासन और विकास का सबसे अच्छा उदाहरण बताया है. रिपोर्ट में मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा गया है कि उनके नेतृत्व में राज्य देश के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. रिपोर्ट में मोदी और गुजरात के अलावा बिहार और उसके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भी तारीफ की गई है. सीआरएस की इस रिपोर्ट में नीतीश के प्रशासनिक कौशल की तारीफ की गई है.

सीआरस रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में विकास और अच्छे प्रशासन का सबसे अच्छा उदाहरण शायद गुजरात राज्य है जहां के विवादास्पद मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के आर्थिक विकास को नई गति दी है. उनके नेतृत्व में प्रशासन में व्याप्त लालफीताशाही को दूर करते हुए भ्रष्टाचार को कम करके गुजरात देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान कर रहा है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि गुजरात अंतरराष्ट्रीय निवेश का बड़ा केन्द्र बन गया है. जनरल मोटर्स और मित्सुबिशी जैसी कई बड़ी अंतराष्ट्रीय कंपनियां राज्य में निवेश कर चुकी हैं. 94 पेजों की यह रिपोर्ट एक सितंबर को रिलीज की गई थी, जिसकी एक कॉपी अमेरिकी वैज्ञानिक संघ ने सार्वजनिक की.

First Published: Wednesday, September 14, 2011, 11:36

comments powered by Disqus