मोदी ने उठाई सर क्रीक वार्ता बंद करने की मांग-Modi pointed Sir Creek talks sought to close

मोदी ने उठाई सर क्रीक वार्ता बंद करने की मांग

मोदी ने उठाई सर क्रीक वार्ता बंद करने की मांगनई दिल्ली: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को एक पत्र लिखा और उसमें पाकिस्तान से सर क्रीक पर वार्ता बंद करने की मांग की। साथ ही उन्होंने इस मसले को पड़ोसी देश को न सौंपने की बात कही। मोदी ने अपने पत्र में लिखा कि सर क्रीक पर पाकिस्तान से चल रही वार्ता जैसे गम्भीर मुद्दे पर मैं यह पत्र लिख रहा हूं। इतिहास और क्षेत्र की संवेदनशीलता को देखते हुए सर क्रीक को पाकिस्तान को सौंपने का कोई भी प्रयास रणनीतिक भूल होगी।

उन्होंने कहा कि मैं आपसे आग्रह करता हूं कि पाकिस्तान से इस बारे में वार्ता बंद करें और सर क्रीक को पाकिस्तान को न सौंपे। मोदी ने अपने पत्र में आगे लिखा कि मैं यह पत्र आपको इसलिए लिख रहा हूं क्योंकि मुझे पता चला है कि सर क्रीक पर 15 दिसम्बर को सरकार फैसला लेने जा रही है।

पाकिस्तान के आंतरिक मामलों के मंत्री रहमान मलिक 14 से 16 दिसम्बर तक भारत की यात्रा पर आ रहे हैं।

सर क्रीक भारत के कच्छ और पाकिस्तान के सिंध प्रांत को बांटती है। यह कच्छ के रण में फैला 96 किलोमीटर का वह हिस्सा है जिसे लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद है। (एजेंसी)


First Published: Wednesday, December 12, 2012, 21:42

comments powered by Disqus