मोदी ने बतौर प्रचार कमेटी प्रमुख की पहली बैठक

मोदी ने बतौर प्रचार कमेटी प्रमुख की पहली बैठक

मोदी ने बतौर प्रचार कमेटी प्रमुख की पहली बैठकनई दिल्ली : भाजपा चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष के नाते नरेंद्र मोदी ने आज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिवों के साथ पहली बैठक की जिसमें कुछ राज्यों में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों और 2014 के लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा हुई। लगभग दो घंटे चली इस बैठक में मोदी ने आगामी विधानसभा चुनावों और लोकसभा चुनाव के संबंध में पार्टी की रणनीति के खाके पर विचार विमर्श किया।

उन्होंने महासचिवों से कहा कि वे इस साल छह राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनावों और उसके बाद होने वाले लोकसभा चुनाव के बारे में सुझाव दें कि उनमें भाजपा क्या रणनीति अपनाए जिससे विजय मिले।

सूत्रों ने कहा कि मोदी ने पार्टी मुख्यालय में महासचिवों के साथ बैठक करके यह संदेश देने का प्रयास किया है कि वह केवल इस या उस गुट के चुनिंदा नेताओं से नहीं मिल रहे हैं। बैठक के बाद पार्टी के महासचिव अनंत कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि मोदी ने पार्टी नेताओं से कहा कि आज के मुद्दों पर आगे विचार विमर्श के लिए वह कुछ दिन बाद फिर मिलें। पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह भी पार्टी की चुनावी रणनीति पर चर्चा के लिए आने वाले दिनों में बैठक कर सकते हैं।

बताया जाता है कि इस बारे में सभी निर्णय राजनाथ, मोदी और अन्य वरिष्ट नेताओं के साथ विचार विमर्श करके किए जाएंगे। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि चुनाव की रणनीति केवल एक बैठक में नहीं बन सकती। इसके लिए आने वाले दिनों में कई दौर की बैठकें होंगी। इस साल मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, छत्तीसगढ़, झारखंड और मिजोरम में विधानसभा चुनाव होने हैं। जेपी नड्डा और वरूण गांधी के अलावा पार्टी के सभी महासचिव इस बैठक में उपस्थित थे। नड्डा और वरुण विदेश गए हुए हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 18, 2013, 21:37

comments powered by Disqus