मोदी पर निजी हमले से बच रही कांग्रेस, कद बढ़ने की आशंका

मोदी पर निजी हमले से बच रही कांग्रेस, कद बढ़ने की आशंका

मोदी पर निजी हमले से बच रही कांग्रेस, कद बढ़ने की आशंका नई दिल्ली : कांग्रेस गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर अनावश्यक तौर पर निशाना नहीं साधना चाहती क्योंकि उसे आशंका है कि ऐसा करने से लोकसभा चुनावों से पहले मोदी का चेहरा राजनीति में ध्रुवीकरण करने वाला बन सकता है।

कांग्रेस के प्रवक्ताओं को इसी तरह का संदेश देने का प्रयास किया जा रहा है। पार्टी देशभर में मीडिया की अपनी रणनीति पर काम करने के लिए सोशल मीडिया के विषय पर एक दिनी कार्यशाला आयोजित करने जा रही है।

सत्तारूढ़ पार्टी की ओर से पार्टी प्रवक्ताओं को यही संदेश दिया जा रहा है कि कांग्रेस आगे आने वाले चुनावों में भाजपा से मुकाबला करने जा रही है ना कि नरेंद्र मोदी से। कांग्रेस गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का कद गलती से भी बढ़ने नहीं देना चाहती और इस लिहाज से ही हाल ही में हुई एक बैठक में पार्टी के मीडिया प्रबंधकों को यह संदेश दिया गया कि मोदी को ध्रुवीकरण करने वाला चेहरा नहीं बनने देना चाहिए।

इसलिए पार्टी प्रवक्ताओं को निर्देश दिया गया है कि जब मोदी की आलोचना की जाए तो ज्यादा तीखा हमला नहीं हो और व्यक्तिगत हमला नहीं करते हुए अधिक से अधिक तथ्यात्मक जानकारी पेश की जाए। पार्टी के मुस्लिम नेताओं में इस निर्देश का असर दिखाई दे रहा है जो मोदी पर किसी तरह के निजी हमले से बच रहे हैं। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जब मोदी ने गुजरात में तिरंगा फहराने के बाद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के स्वतंत्रता दिवस के भाषण की आलोचना की थी तो कांग्रेस ने गुजरात से कांग्रेस विधायक दल के पूर्व नेता शक्तिसिंह गोहिल को मोदी के बयानों का जवाब देने की जिम्मेदारी सौंपी गयी। हालांकि अगले दिन नेता मोदी को आड़े हाथ लेने में एक दूसरे से होड़ करते दिखाई दिए। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 22, 2013, 09:41

comments powered by Disqus