Last Updated: Sunday, August 18, 2013, 10:46

मुंबई : शिवसेना का कहना है कि उसे उम्मीद है कि भाजपा नेता नरेंद्र मोदी जब शीर्ष पद पर बैठेंगे तो वह भगोड़ा माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम को भी भारत ले आएंगे और उसे फांसी पर लटका देंगे। पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ में प्रकाशित संपादकीय में शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा कि जिस मुद्दे पर मोदी ने प्रधानमंत्री की आलोचना की, उसका कल उन्हें समाधान करना होगा।
ठाकरे ने अपने संपादकीय में कहा है कि अगर मोदी दिल्ली में सरदार पटेल की तरह सत्ता पाते हैं तो वे उन सबको जेल में डाल देंगे, जो देश को लूट रहे हैं। वे हाफिज सईद, दाऊद इब्राहिम और टाइगर मेमन को पाकिस्तान से खींच लाएंगे और उन्हें फांसी देंगे।
उन्होंने कहा कि वे मालवाहक विमान में स्विस बैंकों से काला धन भरकर उसे वापस भारत ले आएंगे। गरीब और किसान खुश होंगे और कर्ज मुक्त जीवन गुजारेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि जो रुपया डॉलर की तुलना में आज गिर रहा है उसमें बिलकुल विपरीत रुझान दिखने लगेगा।
उद्धव ने कहा, `हम आश्वस्त हैं कि अगर मोदी सत्ता में आएंगे तो पाकिस्तानी हमारी सीमा को पार नहीं करेंगे और हमारे सैनिकों की हत्या नहीं करेंगे। सिंधुरक्षक जैसी हमारी पनडुब्बियों में आग नहीं लगेगी। मोदी इन सबको कर दिखाएंगे और किसी को इस पर संदेह नहीं है।`
शिवसेना ने कहा कि मोदी के भाषण पर पाकिस्तान ने अपनी नींद गंवा दी है या नहीं यह सिर्फ हाफिज सईद को पता है लेकिन हमने सुना है कि कांग्रेस के कुछ मंत्रियों ने निश्चित तौर पर नींद की गोली का ऑर्डर दे दिया है। संपादकीय में भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की आपत्ति का भी उल्लेख किया गया है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, August 18, 2013, 10:46