'मोदी भय' से ग्रस्‍त है कांग्रेस पार्टी और उसके नेता: बीजेपी

'मोदी भय' से ग्रस्‍त है कांग्रेस पार्टी और उसके नेता: बीजेपी

'मोदी भय' से ग्रस्‍त है कांग्रेस पार्टी और उसके नेता: बीजेपीज़ी मीडिया ब्‍यूरो

नई दिल्‍ली/लुधियाना : गुजरात के मुख्‍यमंत्री और बीजेपी प्रचार अभियान समिति के प्रमुख नरेंद्र मोदी से कांग्रेस पार्टी भयभीत हो गई है। बीजेपी के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता प्रकाश जावड़ेकर ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस को मोदी हर कहीं नजर आती है। कांग्रेस पार्टी को `मोदीफोबिया` हो गया है।

भाजपा ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की बाढ़ की विनाशलीला से प्रभावित उत्तराखंड की यात्रा को लेकर उठे विवाद पर पलटवार करते हुए सोमवार को कहा कि कांग्रेस ‘मोदी भय’ से इस कदर आक्रांत है कि उसे अब पत्थर और पानी में भी मोदी नजर आने लगे हैं।

पार्टी प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने यहां कहा कि कांग्रेस ऐसी आपदा में भी राजनीति देखती है और राजनीति करती है। यह बहुत गलत बात है। उन्होंने कहा कि मोदी को लेकर ‘अनर्गल’ बातें करना कांग्रेस और उसके नेताओं का चलन सा हो गया है। उनके अनुसार, कांग्रेस पार्टी और उसके नेता ‘मोदी भय’ से ग्रस्त हैं। पत्थर और पानी सबमें उन्हें अब मोदी दिखाई देने लगे हैं।

जावडेकर ने कहा, हालत यह हो गई है कि मोदी अच्छा भी करें, तो उन्हें गलत दिखाई देता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग अपनी घटती लोकप्रियता और मोदी की बढ़ती लोकप्रियता से परेशान है। गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे की इस बात पर कि अति विशिष्ट लोगों को अभी उत्तराखंड की यात्रा नहीं करनी चाहिए, क्योंकि इससे राहत और बचाव कार्य प्रभावित होते हैं, भाजपा प्रवक्ता ने चुटकी लेते हुए कहा कि अब शिंदे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की आज की उत्तराखंड यात्रा के बारे में क्या कहेंगे? क्या वह उन्हें अति विशिष्ट व्यक्ति नहीं मानते?

First Published: Monday, June 24, 2013, 18:08

comments powered by Disqus