Last Updated: Sunday, March 3, 2013, 17:51

नई दिल्ली : भाजपा के राष्ट्रीय परिषद में मोदी के हमले से तिलमिलाई कांग्रेस ने आज कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री अगर यह समझ रहे हैं कि वह राज्य का करोड़ों रुपया ‘आत्मप्रचार’ पर खर्च कर एक राष्ट्रीय नेता का कद हासिल कर सकते हैं तो वह गलती कर रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ल ने कहा, ‘‘नरेंद्र मोदी जी ने जिस भाषा का आज इस्तेमाल किया वह राष्ट्रीय स्तर के किसी नेता पर नहीं फबता है। मैं समझता हूं कि उन्हें एक राष्ट्रीय स्तर के नेता के कद के लिये क्षमता हासिल करना अभी बाकी है। आत्म प्रचार पर गुजरात के करोड़ों रुपयों को खर्च कर यदि कोई यह समझता है कि वह राष्ट्रीय नेता बन गया है तो वह गलती कर रहा है।’’ सत्तारूढ़ दल ने आरोप लगाया कि मोदी दोहरी बातें करते हैं और प्रधानमंत्री के खिलाफ उनके बयान पर उसने ज्यादा ध्यान नहीं दिया।
शुक्ल ने कहा, ‘‘उनका बयान झूठ का पुलिंदा है। आज वे प्रणब मुखर्जी के प्रति अपनी खुशी प्रदर्शित कर रहे हैं। यदि उनके अंदर साहस था या मंशा थी तो मोदी जी ने (राष्ट्रपति चुनाव में) प्रणब मुखर्जी का समर्थन क्यों नहीं किया। राजग के सहयोगियों नीतीश कुमार और शिवसेना ने ऐसा किया था। कल प्रणब मुखर्जी पसंद नहीं थे तब आप संगमा की प्रशंसा कर रहे थे।’’ इससे पहले मोदी ने यहां भाजपा के राष्ट्रीय परिषद की बैठक में अपने भाषण में कहा था कि प्रणब मुखर्जी ज्यादा योग्य थे लेकिन कांग्रेस ने उन्हें प्रधानमंत्री नहीं बनाया और मनमोहन सिंह को चुना। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 3, 2013, 17:51