Last Updated: Thursday, February 7, 2013, 14:24

इलाहाबाद : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने नरेंद्र मोदी को अपना दोस्त बताया। लेकिन गुजरात के मुख्यमंत्री को भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर पेश करने की संभावना के बारे में पूछे गए सवालों को टालते हुए उन्होंने कहा कि वह ‘राजनीतिक व्यक्ति’ नहीं हैं।
संवाददाताओं ने भागवत से पूछा कि वह मोदी के बारे में क्या सोचते हैं और उनका जवाब था ‘वह मेरे दोस्त हैं।’ यह पूछे जाने पर कि गुजरात के मुख्यमंत्री को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर पेश करने की मांग का क्या वह समर्थन करेंगे, संघ प्रमुख ने कहा कि मैं एक राजनीतिक व्यक्ति नहीं हूं । यहां राजनीतिक दौरे पर नहीं आया हूं। भागवत यहां चल रहे महाकुंभ मेले में संवाददाताओं से बात कर रहे थे। समझा जाता है कि वह यहां संघ परिवार के संगठन विश्व हिन्दू परिषद की ‘धर्म संसद’ में शामिल होंगे।
भाजपा नेताओं के एक वर्ग ने मोदी को पार्टी का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने की मांग की है। विहिप नेता अशोक सिंघल ने कहा था कि गुजरात के मुख्यमंत्री की लोकप्रियता वैसी ही है जैसी प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की थी।
बहरहाल, विहिप के वरिष्ठ नेता प्रवीण तोगड़िया ने मंगलवार को इन सवालों को टाल दिया था कि क्या विहिप मोदी को भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर पेश करने के लिए जोर दे सकता है।
उन्होंने कहा था ‘मैं सिर्फ कहूंगा कि विहिप हिन्दुओं को वह हासिल कराने में मदद के लिए प्रतिबद्ध है जिसके वे हकदार हैं।’ मोदी को सिंघल द्वारा ‘हिन्दू हृदय सम्राट’ बताए जाने के बारे में तोगड़िया ने कहा था ‘हम सामूहिक कार्य कर रहे हैं। यह समय किसी को निजी तौर पर पसंद या नापसंद करने का नहीं है।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 7, 2013, 14:24