Last Updated: Wednesday, June 26, 2013, 19:06

नई दिल्ली : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर दोनों दलों के बीच चल रही छींटाकशी को समाप्त किए जाने की अपील करते हुए भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने बुधवार को अपनी पार्टी के लोगों से कहा कि इस मामले में प्रतिक्रियात्मक टिप्पणियां नहीं करें।
सिंह ने ट्विटर पर कहा कि भाजपा पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील करती है कि उत्तराखंड त्रासदी का राजनीतिकरण नहीं होने दें। अगर आपको दूसरों की ओर से उकसाया जाता है तो भी शांत रहें और संयम बरतें। भाजपा अध्यक्ष का यह बयान उस परिप्रेक्ष्य में आया है जिसमें मोदी ने कथित रूप से दावा किया था कि उत्तराखंड यात्रा के दौरान उन्होंने वहां विपदा में फंसे 15 हजार गुजरातियों को दो दिनों के भीतर सुरक्षित गुजरात पंहुचवाया था। उनके इस दावे को लेकर प्रतिद्वन्द्वी दलों और सहयोगी दलों दोनों ने आलोचनात्मक प्रतिक्रियाएं दीं। उनकी प्रतिक्रियाओं पर भाजपा नेताओं की ओर से भी पलटवार हुआ। सोशल मीडिया में भी इसे लेकर खासी चर्चाएं हैं।
इससे पहले लखनउ में भाजपा अध्यक्ष ने आज दावा किया कि मोदी ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है कि वे प्राकृतिक आपदा प्रभावित उत्तराखंड से 15 हजार गुजरातियों को बचा ले गये हैं। उन्होंने संवाददाताओ के सवालो के जवाब में कहा कि मोदी उत्तराखंड में पीडित लोगों से संवेदना जताने वहां गये थे ... मेरी उनसे स्वयं बात हुई है । मोदी ने कहा कि उन्होंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है और वे स्वयं इस बात से हैरान है कि यह खबर कहां से चल पडी। सिंह ने राहुल गांधी के उत्तराखंड दौरे के बारे में भी कुछ कहने से इंकार करते हुए कहा कि यह मौका राजनीतिक आरोप प्रत्यारोप का नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 26, 2013, 19:06