मोदी वीजा मुद्दा: शकील अहमद का BJP चीफ पर हमला

मोदी वीजा मुद्दा: शकील अहमद का BJP चीफ पर हमला

मोदी वीजा मुद्दा: शकील अहमद का BJP चीफ पर हमलानई दिल्ली : कांग्रेस महासचिव शकील अहमद ने नरेंद्र मोदी के लिए अमेरिकी वीजा के मुद्दे पर आज भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह की हंसी उड़ाई। अहमद ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर कहा, मैं अमेरिका के नजदीक कनाडा में हूं। राजनाथ सिंह जी को बताया जाना चाहिए कि अमेरिका में अभिभावकों को सिर्फ अल्पवय लोगों के लिए वीजा आवेदन करने की अनुमति है।

सिंह ने पिछले हफ्ते कहा था कि वह वाशिंगटन में अमेरिकी सांसदों के समक्ष वीजा मुद्दा उठाएंगे और अमेरिका सरकार से गुजरात के मुख्यमंत्री को वीजा प्रदान करने की अपील करेंगे। हालांकि, पार्टी प्रमुख की टिप्पणी पर कांग्रेस के हमले का जवाब देते हुए भाजपा ने बाद में स्पष्ट किया था कि सिंह ने ओबामा प्रशासन से मोदी को वीजा दिए जाने का आग्रह नहीं किया है और न ही कभी गुजरात के मुख्यमंत्री ने इसके लिए आवेदन किया है।

अमेरिका कह चुका है कि यदि मोदी वीजा के लिए आवेदन करते हैं तो इस पर अन्य मामलों की तरह ही विचार किया जाएगा। अहमद ने कल भी वीजा विवाद को लेकर भाजपा पर अनायास निशाना साधा था।

निजी यात्रा पर गए अहमद ने कल लंदन से ट्वीट किया था कि भाजपा अब मोदी को वीजा न दिए जाने के लिए सांसदों द्वारा अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को लिखे गए पत्र से संबंधित मामले की जांच अमेरिकी एजेंसी एफबीआई से कराने की अपील कर सकती है।

गुजरात के मुख्यमंत्री को वीजा न देने के लिए अमेरिका को कथित तौर पर 65 सांसदों द्वारा लिखे गए पत्र पर अहमद की टिप्पणी तब आई है जब कांग्रेस ने यह कहकर इस कदम का न तो समर्थन किया है और न ही आलोचना की है कि इसका जवाब देना हस्ताक्षरकर्ताओं का काम है।

पत्र पर अपने हस्ताक्षर के संबंध में माकपा नेता सीताराम येचुरी सहित कुछ सांसद पहले ही इसमें अपनी कोई भूमिका होने से इनकार कर चुके हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, July 28, 2013, 15:31

comments powered by Disqus