Last Updated: Friday, September 20, 2013, 19:46

नई दिल्ली : देश के पूर्व सेना प्रमुख जनरल वी के सिंह पर एक राज्य में तख्ता पलट सहित कई संगीन इल्जाम लगाने संबंधी खबरों पर भाजपा ने शुक्रवार को तीखी प्रतिक्रिया करते हुए आरोप लगाया कि इस सेवानिवृत्त सैन्य प्रमुख का पीछे इसलिए पड़ा गया है क्योंकि उन्होंने रेवाड़ी रैली में नरेन्द्र मोदी के साथ मंच साझा किया।
भाजपा प्रवक्ता निर्मला सीतारमण ने कहा कि जनरल सिंह के खिलाफ आरोपों का अचानक सार्वजनिक होने का न केवल समय बल्कि खबर के ब्यौरे पूरी तरह से अजीब और विचित्र हैं।
उन्होंने कहा, ‘यह स्वाभाविक है कि सेवानिवृत्त सैन्य प्रमुख का पीछा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि वह रेवाड़ी रैली में नरेन्द्र मोदी के समीप बैठे हुए थे।’
सीतारमण ने कांग्रेस नीत संप्रग सरकार पर आरोप लगाया कि वह सीवीसी, कैग, सीबीआई और आई बी सहित लोकतांत्रिक व्यवस्था के चलने के लिए जरूरी देश की महान संस्थाओं पर एक-एक करके आघात कर रही है और अब हद यह हो गई कि उसने सेना को भी नहीं बख्शा है।
उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस नीत सरकार ने पूर्व में आईबी को झुकाने के लिए सीबीआई का उपयोग किया और अब यह सैन्य खुफिया तंत्र के लिए भी इसी तरीके का इस्तेमाल कर रही है। यह बेहद खतरनाक संकेत है।’
सरकार पर गलत परंपराएं शुरू करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि इससे देश के सुरक्षा बलों का भला नहीं होगा। सीतारमण ने सवाल उठाया कि जब पूर्व सेना अध्यक्ष के बारे में यह रिपोर्ट मार्च में तैयार हो गयी थी तो उसे इस समय क्यों लीक किया गया।
उन्होंने कुछ दिन पहले रेवाड़ी में सिंह के मोदी के साथ एक मंच पर होने को सही करार देते हुए कहा, ‘रेवाड़ी में वी के सिंह की मौजूदगी स्वाभाविक है क्योंकि वह पूर्व सैन्यकर्मियों की रैली थी।’ (एजेंसी)
First Published: Friday, September 20, 2013, 19:32