Last Updated: Wednesday, February 27, 2013, 20:47
ज़ी न्यूज़ ब्यूरोमुंबई : आतंकवादी संगठन इंडियन मुजाहिदीन ने कथित रूप से रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी को जान से मारने की धमकी दी है। आईएम की ओर से भेजा गया पत्र रविवार को मुकेश अंबानी को मिला।
पत्र में कहा गया है कि अगर मुकेश अंबानी गुजरात में इसी तरह भारी निवेश करते रहे और मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी का समर्थन करते रहे तो उन्हें उसकी कीमत चुकानी होगी। पत्र में मुकेश अंबानी के अल्टामाउंट रोड स्थित घर को भी निशाना बनाने की बात कही गई है। मुंबई पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
सूत्रों के मुताबिक, एक अंजान शख्स ने सीलबंद लिफाफे में धमकी भरा पत्र नरीमन प्वाइंट स्थित अंबानी के मेकर चैम्बर्स ऑफिस के निजी स्टॉफ को भेजा था। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह शख्स बिना जांच के अंबानी के निजी सुरक्षाकर्मियों को चकमा देते हुए दफ्तर कैसे पहुंच गया। पत्र अंग्रेजी में सादे कागज पर हाथ से लिखा गया है।
माना जा रहा है कि पत्र इंडियन मुजाहिदीन के किसी सदस्य ने लिखा है। पत्र में आईएम के ऑपरेटिव दानिश की रिहाई की भी मांग की गई है और धमकी दी गई है कि अगर दानिश को रिहा नहीं किया गया तो देश के सबसे अमीर शख्स को इसका नुकसान भुगतना होगा।
पत्र में मुकेश अंबानी की ओर से गुजरात में पैसा लगाने का भी विरोध किया गया है। पत्र में लिखा है कि मोदी का समर्थन कर अंबानी ने अल्पसंख्यकों की भावनाओं को चोट पहुंचाई है। इसमें अंबानी पर आरोप लगाया गया है कि उनके दक्षिणी मुंबई स्थित अल्टामाउंट रोड वाले घर की जमीन वक्फ बोर्ड की है जिसे उन्होंने हथिया लिया है।
रिलायंस के वाइस प्रेसिडेंट तुरंत पुलिस कमिशनर सत्यपाल सिंह के पास गए और उन्हें मामले की पूरी जानकारी दी। एक समाचार पत्र के अनुसार सत्यपाल सिंह ने बताया कि रिलायंस के कुछ लोग मुझसे मिले थे। हमने मामले की जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच मुंबई क्राइम ब्रांच को सौंपी गई है। सूत्रों के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज से उस दिन की सीसीटीवी फुटेज की मांग की जाएगी और उसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
First Published: Wednesday, February 27, 2013, 18:39