मोदी से संपर्क का मतलब उनका समर्थन करना नहीं: ब्रिटेन

मोदी से संपर्क का मतलब उनका समर्थन करना नहीं: ब्रिटेन

मोदी से संपर्क का मतलब उनका समर्थन करना नहीं: ब्रिटेननई दिल्ली : नरेन्द्र मोदी का एक दशक पुराना बहिष्कार समाप्त करने के करीब दस महीने बाद ब्रिटेन ने गुरुवार को कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री के साथ किसी तरह के संपर्क का मतलब उनका समर्थन नहीं है। ब्रिटेन ने राज्य में मानव अधिकारों के उल्लंघन पर चिंता प्रकट की।

ब्रिटेन के उच्चायुक्त जेम्स बेवन ने इस बात पर भी जोर दिया कि 2002 के गुजरात दंगों में तीन ब्रिटिश नागरिक भी मारे गए थे और उनका देश उनके लिए ‘न्याय’ चाहता है।

दूत ने कहा कि हमारी भी मानवाधिकार संबंधी चिंताएं हैं। ब्रिटेन के तीन नागरिक भी दंगों में मारे गए थे और हम उनके लिए मुकदमा और न्याय चाहते हैं। हमारे उद्देश्य की पूर्ति के लिए उनसे संवाद करना बेहतर होगा। पिछले अक्तूबर में मोदी के साथ अपनी मुलाकात का जिक्र करते हुए बेवन ने कहा कि वह एक कूटनीतिक भेंट थी और उनसे संवाद का मतलब उनका समर्थन करना नहीं है।

जामिया मिलिया इस्लामिया में एक परिचर्चा के बाद बातचीत के दौरान बेवन ने कहा कि पिछले अक्तूबर में मैंने गुजरात के मुख्यमंत्री के साथ बातचीत की थी और देश के महत्वपूर्ण लोगों को जानना अच्छा होता है। मैं यहां अपना काम करने आया हूं और यह जरूरी नहीं कि आप जिससे संपर्क करें उसका समर्थन भी करते हों।

ब्रिटेन की विपक्षी पार्टी के सदस्यों द्वारा मोदी को ‘आधुनिक भारत के भविष्य’ पर बोलने के लिए ब्रिटेन आमंत्रित किए जाने के बारे में पूछने पर बेवन ने कहा कि यह एक निजी निमंत्रण है जो गुजरात के मुख्यमंत्री को ब्रिटिश संसद के सदस्यों द्वारा दिया गया। ब्रिटिश संसद के सदस्य जिसे बुलाना चाहें उसे बुलाने के लिए स्वतंत्र हैं। यह पूछे जाने पर कि अगर मोदी ने वीजा के लिए आवेदन किया तो क्या उन्हें वीजा दिया जाएगा, उन्होंने सीधे कोई जवाब देने से इंकार कर दिया और कहा कि यह काल्पनिक स्थिति है और मैं इसका जवाब नहीं देना चाहता। गुजरात में 2002 के गोधरा कांड के बाद के दंगों के बाद ब्रिटेन ने नरेन्द्र मोदी का बहिष्कार कर दिया था, जिसे पिछले वर्ष समाप्त किया गया।

इस वर्ष के शुरू में यूरोपीय संघ ने भी दंगों के मुद्दे पर मोदी का एक दशक पुराना बहिष्कार समाप्त कर दिया था, जब यूरोपीय संघ के कई सदस्य देशों के प्रतिनिधियों ने यहां मोदी के लिए एक भोज आयोजित किया था। (एजेंसी)




First Published: Thursday, August 22, 2013, 20:53

comments powered by Disqus