मोदी होंगे PM उम्मीदवार, भाजपा-संघ में सहमति, घोषणा 19 तक

मोदी होंगे PM उम्मीदवार, भाजपा-संघ में सहमति, घोषणा 19 तक

मोदी होंगे PM उम्मीदवार, भाजपा-संघ में सहमति, घोषणा 19 तकनई दिल्ली : नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश किये जाने के बारे में लगता है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भाजपा में सहमति बन गयी है और अगले सप्ताह पार्टी की शीर्ष निर्णय करने वाली संसदीय बोर्ड की बैठक में इसकी घोषणा की जा सकती है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और सुषमा स्वराज की आपत्तियों के बावजूद समझा जाता है कि मोदी को औपचारिक रूप से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किये जाने का फैसला ले लिया गया है। आडवाणी और सुषमा चाहते थे कि कम से कम मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव तक यह फैसला टाल दिया जाए।

संघ परिवार के शीर्ष नेतृत्व की दो दिवसीय बैठक सोमवार को समाप्त हो गई और ऐसे संकेत मिले है कि गुजरात के मुख्यमंत्री को प्रधानमंत्री के उम्मीदवार के रूप में पेश किये जाने को हरी झंडी मिल गई है। इस बारे में भाजपा 19 सितंबर तक कोई घोषणा कर सकती है।

बैठक में संघ और भाजपा के अलावा संघ परिवार से संबद्ध 13 संगठनों ने हिस्सा लिया जिसमें विहिप भी शामिल है।

आज बैठक में सरसंघचालक मोहन भागवत और विहिप नेता प्रवीण तोगड़िया ने भी हिस्सा लिया। मोदी और आडवाणी ने रविवार को बैठक में हिस्सा लिया था। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 9, 2013, 10:06

comments powered by Disqus