'मोदी हो PM उम्मीदवार, तभी बीजेपी को समर्थन' -No Narendra Modi, no support: Baba Ramdev to BJP

'मोदी हो PM उम्मीदवार, तभी बीजेपी को समर्थन'

ज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: योग गुरु रामदेव ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन पर बीजेपी को अल्टीमेटम दिया है। रामदेव ने साफ कर दिया है कि अगर बीजेपी मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार नहीं बनाती है तो वह बीजेपी को समर्थन पर दोबारा विचार करेंगे। रामदेव ने एक बार फिर यह बात दोहराई और कहा कि मोदी ही पीएम पद के काबिल हैं।

रामदेव ने कहा कि नरेंद्र मोदी ही ऐसे व्यक्ति हैं प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठने के सर्वथा योग्य हैं। उन्होंने गुजरात को शिखर पर बैठाया। रामदेव ने कहा कि मोदी नहीं तो बीजेपी का समर्थन भी नहीं। अगर बीजेपी उन्हें जल्दी ही प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित नहीं करती है तो हम दोबारा विचार करेंगे।

रामदेव ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री घोटाला करता है फिर फाइल गायब कर देता है तो क्य उसे ईमानदार कहेंगे? उन्होंने कहा कि देश गरीब नहीं है उसे सोनिया गांधी ने साजिश करके गरीब बनाया है।

First Published: Friday, September 6, 2013, 13:39

comments powered by Disqus