‘मोसाद ने काजमी से नहीं की पूछताछ’ - Zee News हिंदी

‘मोसाद ने काजमी से नहीं की पूछताछ’

 

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को यहां की एक स्थानीय अदालत को बताया कि इजरायली गुप्तचर एजेंसी मोसाद ने गत महीने हुए इजरायली कार बम विस्फोट मामले में गिरफ्तार किए गए पत्रकार सैयद मोहम्मद काजमी से पूछताछ नहीं की है। दिल्ली पुलिस ने इसके साथ ही काजमी के उस दावे को खारिज कर दिया कि मोसाद ने उससे पूछताछ की थी।

 

हालांकि जांचकर्ताओं ने कहा कि यदि इजरायल सहित विदेशी एजेंसियों की ओर से ऐसा कोई अनुरोध किया जाता है तो उन्हें आरोपी से पूछताछ की अनुमति दी जाएगी। पूछताछ की अनुमति उन्हीं एजेंसियों को दी जाएगी जिनके देशों ने उस अंतरराष्ट्रीय संधि पर हस्ताक्षर किए हों जिस पर भारत ने भी हस्ताक्षर किए हैं।

 

पुलिस ने मुख्य मेट्रोपालिटन मजिस्ट्रेट विनोद यादव से कहा कि मोसाद ने काजमी से पूछताछ नहीं की है। उन्होंने पूछताछ के लिए कोई अनुरोध भी नहीं किया है लेकिन जब वे ऐसा करेंगे हमें उन्हें इसके लिए इजाजत देनी होगी क्योंकि हम अंतरराष्ट्रीय संधि का हिस्सा हैं। काजमी के वकील विजय अग्रवाल ने कहा कि न केवल विदेशी एजेंसियां बल्कि रॉ और गुप्तचर ब्यूरो इसके बावजूद पूछताछ कर रही हैं कि हिरासत केवल दिल्ली पुलिस को प्रदान की गई है।

 

इस पर दिल्ली पुलिस ने कहा कि किसी और एजेंसी की ओर से ऐसी कोई पूछताछ नहीं की गई है। पुलिस ने हालांकि कहा कि रॉ और गुप्तचर ब्यूरो पर पूछताछ करने पर कोई रोक नहीं है। काजमी को इस मामले में गत सात मार्च को गिरफ्तार किया गया था और उसे 20 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 20, 2012, 19:06

comments powered by Disqus