मौनी अमावस्या पर संगम में शाही स्नान जारी, 3 करोड़ श्रद्धालु लगाएंगे डुबकी

मौनी अमावस्या पर संगम में शाही स्नान जारी, 3 करोड़ श्रद्धालु लगाएंगे डुबकी

मौनी अमावस्या पर संगम में शाही स्नान जारी, 3 करोड़ श्रद्धालु लगाएंगे डुबकीइलाहाबाद : पवित्र संगम तट पर चल रहे महाकुंभ में सबसे बड़े और अहम शाही स्नान में आज मौनी अमावस्या के मौके पर स्नान करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु जमा हुए हैं। आज शाम 4.45 बजे तक शाही स्नान का मुहूर्त है। बड़ी तादाद में उमड़े श्रद्धालुओं में महिलाओं और बच्चों का उत्साह देखते ही बनता है और लोग गंगा तथा यमुना पार के इलाकों से पैदल संगम स्थल की ओर आते हुए देखे जा सकते हैं।

मकर संक्रांति के बाद मौनी अमावस्या के मौके पर आज दूसरा सबसे बड़ा शाही स्नान चल रहा है जो नगा साधुओं के लिए विशेष पर्व होता है। इलाहाबाद के संभागीय आयुक्त और महाकुंभ के नोडल अधिकारी देवेश चतुर्वेदी के अनुसार आज के पवित्र स्नान के दौरान करीब तीन करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाएंगे हैं।

कानून व्यवस्था को संभालने और किसी तरह की भगदड़ की स्थिति से बचने के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गये हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (कुंभ मेला) आरकेएस राठौड़ के अनुसार करीब 6,000 एकड़ में फैले विशाल कुंभ क्षेत्र में भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और आतंकवाद रोधी दस्ते के कमांडों को तैनात किया गया है।

इनके अलावा उत्तर प्रदेश के अनेक हिस्सों से आये 5,000 से अधिक पुलिसकर्मी और पीएसी के 4,000 जवान भी सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे। बम निरोधक दस्तों और खोजी कुत्तों के दस्तों को तैनात करने के साथ निगरानी टॉवर भी लगाये गये हैं जहां से सुरक्षाकर्मी पग पग पर नजर रखेंगे। कई जगहों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गये हैं ताकि लोगों की आवाजाही पर नजर रखी जा सके।

कुंभ स्थल पर कल सुबह से ही वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गयी थी। कुंभ मेला अधिकारी मणि प्रसाद मिश्रा के अनुसार सभी वीआईपी लोगों से अपील की गयी है, ‘या तो मौनी अमावस्या पर यहां आने से बचें या आना जरूरी समझते हैं तो सामान्य दिनों की तरह विशेष सुरक्षा व्यवस्था की अपेक्षा नहीं रखें।’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 9, 2013, 18:11

comments powered by Disqus